
अभिनेता गौरव देवासी
राजस्थान में पाली जिले के कोठार गांव से फिल्मी क्षेत्र में अपना अलग अंदाज दिखाने वाले गौरव देवासी अभी तक 8 फिल्मों में अपना अभिनय निभा चुके है। गौरव देवासी ने कहा, "8 साल से इंडस्ट्री में हूं, कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं है। भाई ने सहयोग किया। आज अपने दम पर इंडस्ट्री में हूं।"
एक्टर बनने का मतलब किरदार में डूब जाना
उन्होंने आगे कहा, "आप के अंदर कुछ करने के लिए जुनून होना चाहिए। सफलता अपने आप मिल जाएगी। जब गांव कोठार पाली से मुंबई आया तो खूब संघर्ष किया। एक्टर बनने का मतलब है किरदार में डूब जाना। गौरव ने बताया कि जब 2015 में मुम्बई आए तो स्ट्रगल किया। उसी स्ट्रगल ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।"
गौरव देवासी ने बताया, "फिल्मों में उन्होंने कई तरह के रोल अदा किए हैं। जिसमे पुलिस इंपेक्टर, मित्र, हीरो, स्टूडेंट इत्यादि। अभी हाल ही में मेरी गुजराती फिल्म प्रेम थी जोवो भी रिलीज हुई है।
लाइट मैन का भी किया है काम
बता दें, यह काफी चर्चा में रही, गौरव देवासी फिल्म उद्योग मै पिछले आठ सालो से संघर्षील है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक कोचिंग संस्था में नोकरी की फिर जब कई फिल्म की शूटिंग होती थी तो वहा इन्होंने लाइट मैन का काम भी किया है।
जब देवासी (रबारी) समाज में अभिनेता बने तो कई लोगो ने इनका सपोर्ट किया क्यों की समाज में आज तक फिल्म इंडस्ट्री में नहीं गया है। जैसे ही उन्होंने फिल्म उद्योग में नाम कमा लिया फिर पूरा समाज इनके साथ था। क्योंकि गौरव ने अपने नाम के साथ समाज का नाम भी रौशन किया है।
कई फिल्म और वेबसिरीज में कर चुके हैं काम
रबारी समाज के प्रथम अभिनेता है गौरव देवासी। वे हमेशा सभी को एक ही सन्देश देते है कि मेहनत करने में पीछे मत रहो। अभी तक की निम्न फिल्मों में इन्होंने काम किया है- स्टूडेंट लाइफ, फियर फेस, रीति रिवाज, वचन,पठान (वेबसिरिज), हमारा स्वाभिमान अमर रहे, जंगली फर्स्ट डेट (वेबसिरीज) और प्रेम थी जोवो इत्यादि।
अभिनेता गौरव देवासी ने कहा, "राजस्थान प्रदेश कला संस्कृति एवं विरासत के लिए विश्व विख्यात है। ऐसे प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिस से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अभि हाल ही में उन्हें राजस्थान फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट कार्य करने और राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के संघर्ष को लेकर उन्हें नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Updated on:
11 Mar 2023 12:30 pm
Published on:
11 Mar 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
