
लोकसभा चुनाव 2024 कानपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आलोक मिश्रा को कांटे की टक्कर में हराया है। बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप भदोरिया को काफी कम वोटो से संतोष करना पड़ा। हंसपुरम गल्ला मंडी में हो रहे मतगणना में सुबह से ही बीजेपी और सपा प्रत्याशी की बीच उतार-चढ़ाव बना रहा। अंत में बीजेपी ने जीत हासिल की है। कड़े संघर्ष में बीजेपी ने अपनी सीट को सुरक्षित रखा है।
लोकसभा चुनाव 2024 कानपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के रमेश अवस्थी को 443055 वोट मिले हैं। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के आलोक मिश्रा को 422087 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप भदोरिया को 12032 वोटो से संतोष करना पड़ा।
अन्य प्रत्याशियों को भी मिले वोट
अन्य प्रत्याशियों में सभी जन पार्टी के अशोक पासवान को 1974, निर्दलीय आलोक मिश्रा को 1198, निर्दलीय मनोज कुमार को 778, अजय कुमार मिश्रा को 672, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रशांत धीर को 465, अरविंद कुमार श्रीवास्तव को 398, प्रोटेस्ट ब्लॉक इंडिया के संजय सिंह को 350, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) वीरेंद्र कटिहार को 270 वोट मिले हैं। जबकि 'इनमें से कोई नहीं' यानी 'नोटा' को 4117 वोट मिले हैं। इस प्रकार कुल 887396 वोटो की गिनती हुई है। जिनमें 5354 पोस्टल वोट भी शामिल है।
Published on:
04 Jun 2024 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
