2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार क्रिकेटर की मॉडल पत्नी इस परचून की दुकान चलाने वाले से कर बैठी थी इश्क, शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां

कहते हैं इश्क और झूठ कभी छिपाया नहीं सकता। हर इंसान के जीवन के कई सारे किस्से होते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है एक स्टार ‌क्रिकेटर की मॉडल पत्नी की, जिन्हें परचून की दुकान चलाने वाले इंसान से इश्क हो गया। और मां बन गई, आगे पढ़ते हैं पूरी कहानी...

3 min read
Google source verification
hasin_jahan_2.jpg

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सुर्खियों में बनी रहती हैं।

hasin_jahan_9.jpg

वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं।

hasin_jahan_8.jpg

हसीन जहां पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उन्हें बीरभूम में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से प्यार हो गया।

hasin_jahan_7.jpg

उसका नाम शेख सैफुद्दीन है। हसीन जहां ने उससे साल 2002 में निकाह कर लिया, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं।

hasin_jahan_6.jpg

लेकिन हसीन जहां बेहद महत्वाकांक्षी थीं। वे मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। 2010 में उन्होंने सैफुद्दीन को तलाक दे दिया और कोलकाता चली गईं।

hasin_jahan_5.jpg

मॉडलिंग में काम पाने के लिए स्ट्रगल करते हुए हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।

hasin_jahan_10.jpg

इसके बाद जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली। मोहम्मद शमी से हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और बेटियां होने की बात छुपा ली। मोहम्मद शमी का कहना है कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे बेटियों को रखने के लिए तैयार हो गए, लेकिन हसीन जहां इसके लिए राजी नहीं हुईं।

hasin_jahan_3.jpg

इसके बाद दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा। आरोपों के बाद 2018 में हसीन जहां फिर एक बार अपने पेशे में लौट गई थीं और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

hasin_cover_image_11.jpg

हसीन जहां ने गुज़ारा भत्ता के लिए केस दायर करते हुए 10 रुपये महीने की मांग की थी, जिसमें 7 लाख रुपये उनका निजी और 3 लाख रुपये बेटी के खर्चे के रूप में मांगा गया था.