15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनाना है आईटी में करियर लेकिन नहीं आती कोडिंग, जुड़िए टेकनॉरबिट के साथ

आईटी सेक्टर की बढ़ती मांग की वजह से इसमें करोड़ों लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कोडिंग की स्किल्स सीखनी चाहिए।

3 min read
Google source verification
make career in IT coding join Tehnorbit amol rahane classes

भारत में आईटी क्षेत्र आजकल बहुत तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है और लगभग सभी उद्योगों को आईटी के ज्ञान और कौशल की आवश्यकता होती है। इसमें हर रोज नई तकनीकों का निर्माण हो रहा है। जिससे जीवन को आसान बनाने की तकनीकें बनाई जा रही हैं। आईटी सेक्टर की बढ़ती मांग की वजह से इसमें करोड़ों लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से कोडिंग की स्किल्स सीखनी चाहिए।

प्रसिद्ध ऑफलाईन कोचिंग संस्थानों में से एक है टेकनॉरबिट
अगर आप आईटी क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको बढ़िया कोडिंग स्किल्स आनी चाहिए। अमोल रहाणे ने आईटी की बढती मांग को देखते हुए टेकनॉरबिट की शुरुआत की है जो कोडिंग को आसान तरीके से सिखाने व अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट दिलवाने के लिए एक बेहतर माध्यम है। कम खर्च में वर्ल्ड क्लास लेवल की शिक्षा प्रदान करने के मिशन के साथ अमोल रहाणे ने टेकनॉरबिट की पांच साल पहले स्थापना की और इसे सबसे प्रसिद्ध ऑनलाईन और ऑफलाईन कोचिंग संस्थानों में से एक बनाया।

उनका ध्यान मुख्य रूप से कोडिंग के बेसिक फंडामेंटल्स पर रहता है। इस संस्था का हर एक शिक्षक अपने क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन हैं जो अपने छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देकर आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं। टेकनॉरबिट एक ऐसा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म है जो विद्यार्थियों को कोडिंग का हुनर बेहद सरलता से सिखाते हैं।

बेहतरीन शिक्षा के लिए जानी जाती है टेकनॉरबिट
इस कंपनी ने अबतक 1500 से अधिक छात्रों की बड़ी आईटी कंपनियों जैसे डेलॉयट, इंफोसिस, विप्रो और टी.सी.एस, में सफल प्लेसमेंट करवाई है। ये कंपनी अपने क्षेत्र में कम दाम में बेहतरीन शिक्षा देने के लिए जानी जाती है। यहां आपको मात्र 21 हजार रुपय में पूरा पैकेज मिलता है। जिसमें सभी बड़ी कोडिंग भाषाएं जैसे, Java, Python, Javascript, C Language, C++, Data Structures and Algorithms, Aptitude, Database, DevOps, Testing, Operating Systems और अन्य सिखाई जाती हैं। साथ में ग्रुप डिस्कशन, वीकली मौक टेस्ट और मौक इंटरव्यू जैसी कई सुविधाएं भी होती हैं।

टेकनॉरबिट के संस्थापक अमोल रहाणे ने कंपनी के विजन के बारे में बात करते हुए कहा, “भारत में कोडिंग की शिक्षा महंगी होने के कारण गरीब छात्रों से दूर है और इस अंतर को भरने और हर योग्य छात्रों को अच्छी शिक्षा सही दामों में देने के लिए मैंने इस कंपनी की शुरुआत की। बीते पांच सालों में हमने भारत के विभिन्न राज्यों के 2500 से अधिक छात्रों और 12 से ज्यादा बैच को सफलतापूर्वक संतुष्ट किया है। टेकनॉरबिट मेरे जीवन का एक ज़रूरी हिस्सा है क्योंकि मुझे छात्रों को पढाना और उन्हें सफल होते देखना बेहद पसंद है।”

पांच सालों में बनाया है अपना बेहतर नाम
अमोल को बचपन से ही तकनीक की दुनिया में रुची थी और उसमें कोडिंग उन्हें काफी पसंद थी। इसी रुची के कारण वह इस क्षेत्र में शोध करते रहते थे और कई सारी नई चीजें सीखते रहते थे। आईटी क्षेत्र की बढती मांग को देखते हुए उन्हें लगा की और लोगों को भी इसमें अपना सफल भविष्य बनाना चाहिए जिसके कारण उन्होंने खुद की कंपनी टेकनॉरबिट की शुरुआत की और आईटी सेक्टर में भविष्य बनाने वाले लोगों को कोडिंग सिखाना शुरू किया। इन पांच सालों में टेकनॉरबिट ने बहुत सारी बुलंदियों को हासिल किया है और आने वाले समय में कई उचाईयों को छूने के लिए अग्रसर हैं।