9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फ्रेंडशिप डे से पहले दोस्त ने तोड़ा दिल, जिगरी दोस्त-किसान के बाद खुद को मारी गोली

Mathura Shooting Case: मथुरा में युवक ने दोस्त और एक किसान को गोली मार दी। फिर खुद को भी गोली मार ली। मामला 4 लाख रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Aug 03, 2025

Mathura police

मथुरा में हुई वारदात के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण।

Mathura Shooting Case: छाता-तरौली रोड पर गांव बिडावली स्थित माइनर के पास लेनदेन को लेकर 2 दोस्तों में विवाद हो गया। इस पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। फिर बचाव में आए किसान को और अंत में खुद को गोली मार ली। पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।

चार लाख रुपये के लेनदेन में हुआ विवाद

मामला छाता के सींगू थोक का है। यहां के रवि और सुनील दोस्त है। सुनील ने रवि को 4 लाख रुपये उधार दिए थे। सुनील दोस्त रवि से रुपये का तकादा कर रहा था, लेकिन रुपये नहीं मिल रहे थे। आरोप है कि शनिवार को रवि ने सुनील से कहा कि उसके सफेदा के पेड़ का सौदा करने कोई डीलर आ रहा है।

बहाने से खेत से पर ले गया दोस्त

बहाने से रवि, सुनील को अपने साथ गांव बिडावली के खेतों पर ले गया। वहां माइनर के पास दोनों बैठ गए। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर रवि ने सुनील के सिर के पास गोली मार दी। सुनील माइनर में गिर पड़ा। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान बरौली निवासी गोपाल मौके पर पहुंच और सुनील को बचाने की कोशिश की तो रवि ने उस पर भी गोली चला दी। इसके बाद रवि वहां से भाग गया।

घायलों ने रवि पर गोली चलाने का आरोप लगाया

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील व गोपाल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों ने रवि पर गोली चलाने का आरोप लगाया। सिर व गर्दन में गोली लगने से सुनील व गोपाल की हालत गंभीर है। कुछ देर बाद कोसीकलां क्षेत्र में रवि ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने उसे भी इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।