15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिशा में बढ़ रहे हैं मोजम्मिल जैसे युवा, डिजिटल दुनिया में जमा रहे हैं कदम

जितनी तेजी से भारत ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने का सफल प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Patrika Desk

Feb 11, 2023

untiteled_1.jpeg

जितनी तेजी से भारत ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने का सफल प्रयास किया। COVID-19 महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैं जिसमें हमने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सीखा।

इसने न केवल हमें महामारी के दौरान विकसित किया है बल्कि यह समझने में भी मदद करता है कि कुछ उद्योग घर से भी चलाए जा सकते हैं, कभी और देशों की सफलता में अपनी प्रगति के गुर ढूंढता भारत आज शेष दुनिया के लिए एक रोल माडल बन गया है और इसके मूल में है-डिजिटल इंडिया।

भारत में मुंबई में रजिस्टर्ड कंपनी का नाम इंडियन पीआर 360 जिसने पुरे भारत में धुम मचा रही हैं
क्योंकि इतने कम समय में इतना बेहतरीन प्रदर्शन हर किसी ब्राडिंग कंपनी के लिए आसान नहीं होता हैं। इंडियन पीआर 360 डिजिटल पीआर, डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ (SEO),वेबसाइट डेवलपमेंट, ब्राडिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं। मोजम्मिल ने बताया इंडियन पीआर 360 पीआर के साथ डिजिटल मार्केटिंग, सभी जरुरी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करेंगी।

इससे स्मॉल एंड मिडिल बिजनेस को नई ताकत मिलेगीं। वहीं ऑफलाइन सिस्टम का ऑनलाइन सोशल साइट्स के जरिए योजनाबद्ध तरीके से तेजी के साथ उनके घटे सेल्स को इनक्रीज करने का काम करेगी। इसके साथ ही इंडियन पीआर 360 की टीम अपने वर्षों के अनुभव और तकनीकी समझ (एसीओ, सोशल नेटवर्किंग आदि) से संकट के समय में बिजनेस के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।देश और दुनिया में कई नामी-गिरामी सेलिब्रिटीज पॉलीटिशियंस और कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े संतुष्ट लोगों की एक लंबी सूची है।