11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : तीनों बच्चों की एक साथ जली चिताएं, मां वेंटीलेटर पर गिन रही सांसे

Murder : पत्नी के संबंधों के शक में सहारनपुर के गंगोह में एक बीजेपी नेता ने पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मार दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur Murder

तीनों भाई बहनों की एक साथ जलती चिताएं

Murder : सहारनपुर के गंगोह में पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार देने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शव गांव पहुंचे तो पूरा गांव की आंखे नम हो गई। तीनों बच्चों की चिताओं को एक साथ अग्नि दी गई।

पिता ने मार दी थी गोली

सहारनपुर के गंगोह में पत्नी के किसी अन्य मर्द से संबंध होने के शक में पति ने पत्नी समेत अपने तीन बच्चों गोली मार दी थी। तीनों बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। बड़ी बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई थी। बेटे शिवांश और दिव्यांश को अस्पताल भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों बच्चों ने भी दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से घायल पत्नी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है।

बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

बच्चों की मौत के बाद इनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए थे। अब रविवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शव गांव पहुंचे तो गांव वालों ने तीनों की चिताएं जलाई। गांव वालों ने बताया कि उनकी याद में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह पहली बार है जब एक ही परिवार के तीन बच्चों की चिताएं एक साथ जली हों। परिवार के लोगों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की चिताओं पर बड़ी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें : "मैं तो हूं राधा श्याम की" भजन सुनकर तमतमाया योगेश! पत्नी और तीन बच्चों को मार दी गोली