
ये तस्वीर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की है। नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। 31 दिसबंर को गंगा आरती में शामिल हुए।

ये तस्वीर मथुरा की है। नए साल के मौके पर लोग बांके बिहारी के दर्शन करने उमड़े।

ये तस्वीर नए साल के एक दिन पहले नोएडा की ली है। देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक नोएडा को शानदार तरीके से सजाया गया था। नोएडा में नए साल मनाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

नवाबों का शहर लखनऊ को नए साल के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया था। 31 दिसबंर शाम 6 बजे से ही लखनऊ के होटल और पब में एंट्री शुरु हो गई थी। लोग खूब सारा मस्ती किए।