
bullies rented houses of poor people
नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-15 स्थित नोएडा लोक मंच की पब्लिक लाइब्रेरी में जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए नोएडा दावा बैंक शुरू होने जा रहा है। 22 सितंबर को इसके संचालन पर बैठक में चर्चा हुई।
महासचिव महेश सक्सेना की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ हुई बैठक
नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि अभी तक दवा बैंक के शहर में 24 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों से दवा लाकर किस-किस जगह पर दवा बैंक बनाया जाए इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई। उन्होने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ जो विचार विमर्श हुआ, उसके मुताबिक दो सेक्टरों में से किसी एक में दवा बैंक का वितरण केंद्र स्थापित किया जा सकता है।
कार्ड धारकों को दवा का पात्र माना जायेगा
खबर के मुताबिक अगर सब कुछ सही रहा तो 7 अक्टूबर को
दवा बैंक खुल सकता है। इसे लेकर अंतिम योजना अभी तैयार की जा रही है। स्थल के चयन के बाद दवा वितरण शुरू कर दिया जायेगा।
दवा वितरण का समय
बैंक में दवा वितरण सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक होगा। पूर्व जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया जिस तरह कोरोना के समय राज्य और केंद्र सरकार ने खाद्य सामाग्री वितरित किया है। उसी तरीके से ऐसे कार्ड धारकों को दवा का पात्र माना जाए।
न्यूनतम 1000 रूपये से जरूरतमंदों की मदद कर सकेंगे लोग
दवा बैंक में जरूरतमंद के लिए लोग हर वर्ष न्यूनतम एक हजार का योगदान भी कर सकते हैं। लोग सीधे बैंक में एक हजार जमा कर सकें, ऐसे लोगों को नोएडा लोक मंच की तरफ से उन्हें रसीद देने की प्रक्रिया के तहत एसएमएस के जरिये सूचना भी दे।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में नोएडा प्राधिकरण में पूर्व एसीईओ पीके अग्रवाल, अखिल शर्मा, पीके दीक्षित, आनंद चौहान, धर्मेंद्र, हरिदत्त शर्मा, इंदिरा चौधरी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, केके जैन, पवन यादव, प्रदीप वोहरा, मुकुल वाजपेई, आरएन श्रीवास्तव, श्याम खेतान, विभा बंसल, जितेंद्र कुमार, जेपी उप्पल, कपिल चौहान और विनोद शर्मा मौजूद थे।
Updated on:
23 Sept 2021 01:02 pm
Published on:
23 Sept 2021 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
