21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात अंडरवर्ड डॉन पीपी बना योगी प्रकाश नाथ, जेल में ली दीक्षा

Don became a monk:कुख्यात अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन का राइट हैंड शार्प शूटर प्रकाश पांडे (पीपी) साधू बन गया है। उसने जेल में ही दीक्षा ग्रहण कर ली है। पीपी अब योगी प्रकाश नाथ बन गया है। वह अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहता है। उसके इस कदम से हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

May 16, 2024

Notorious underworld don PP has become a hermit

अंडरवर्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अल्मोड़ा जेल में सन्यासी बन गया है

Underworld Don:जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन का साथी कुख्यात पीपी अब आध्यात्म पथ पर निकल गया है। उसने अपने जीवन में दर्जनों कॉट्रेक्ट किलिंग सहित तमाम जुर्म किए थे। मुंबई में कई नेताओं की हत्या, फिरौती सहित तमाम आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद वह वियतनाम भाग गया था। वर्ष 2010 में वियतनाम से ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद उसे उत्तराखंड की अलग-अलग जेलों में रखा गया। मौजूदा समय में वह अल्मोड़ा जेल में बंद है। इसी बीच उसने जेल में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सन्यास ग्रहण कर लिया है।

दाउद को मारने पहुंच गया था कराची

मुंबई सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम अपना कारोबार छोटा शकील को सौंपकर पाकिस्तान भाग गया था। इस पर उसके विरोधी गैंग के मुखिया छोटा राजन, बंटी पांडे, विक्की मल्होत्रा और पुनीत तानाशाह ने दाउद को टपकाने की प्लानिंग की। दाउद को उड़ाकर छोटा राजन मुंबई पर राज करना चाहता था। छोटा राजन गिरोह ने दाउद को पाकिस्तान में घुसकर मारने का जिम्मा पीपी को सौंपा था। पीपी एक शार्प शूटर हुआ करता था। पीपी दाउद को मारने कराची भी पहुंच गया था। ऐन मौके पर दाउद बच निकला था।

आचार्य दंडीनाथ से ग्रहण की दीक्षा

नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने फोन पर हुई बात में दावा किया कि 28 मार्च को हर्षण योग युक्त अमृत वेला में जिला जेल अल्मोड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीपी की संन्यास दीक्षा संपन्न हुई। दीक्षा लेने के बाद उसे योगी प्रकाशनाथ नाम दिया गया। सारे अनुष्ठान जेल प्रशासन की निगरानी में हुए।डीआईजी जेल दधिराम मौर्य के मुताबिक जेल के अंदर पूजा पूजा अनुष्ठान हा सकता है। पीपी भले नेही संन्यासी बन गया हो, लेकिन उसे जेल से बाहर पूजा की कोई अनुमति नहीं दी गई है। वह जेल में ही रहेगा।