
यात्रियों को बड़ी राहत: अब बिना आरक्षण के इन ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को लिए राहत भरा फैसला लिया है। अब यात्री बिना आरक्षण के सफर कर सकेंगे। एनसीआर प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज-झांसी और संगम एक्सप्रेस के बाद अब रेलवे ने ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिना आरक्षण के सफर की अनुमति दे दी है। बुंदेलखंड और श्रमशक्ति एक्सप्रेस में 31 दिसंबर से जनरल कोच में बिना आरक्षण के सफर हो सकेगा।
यात्रियों को मिली राहत
रोजना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यात्रियों को इन ट्रेनों में बिना आरक्षण को सफर कर सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे ने बुंदेलखंड के तीन और श्रमशक्ति एक्सप्रेस में दो समान्य कोच में 31 दिसंबर से बिना आरक्षण सफर की अनुमति दी है। जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में चौरी चौरा एक्सप्रेस, प्रयागराज, जयपुर, और प्रयागराज उधमपुर एक्सप्रेस में जनरल में बिना आरक्षण सफर की अनुमति रेल प्रशासन दे सकता है।
सात ज्योतिर्लिंग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
इंडिया रेलवे कैट्रेनिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के रास्ते होगा। इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकेंगे।
13 दिन का होगा टूर पैकेज
सात ज्योतिर्लिंग स्पेशल एक्सप्रेस में 12 रात और 13 दिन के इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी द्वारा सात ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात स्टेचू ऑफ यूनिटी की भी सैर कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक इस टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति का किराया 12285 रुपये है। ज्योतिर्लिंग टूर में महाकालेश्वर, ओम्कारेश्वर, भीमाशंकर, शोभनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, भेंट द्वारिका, परली वैजनाथ एवं स्टेचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कराएंगे।
Published on:
23 Dec 2021 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
