25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं! झांसी मंडलायुक्त ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान में अनावश्यक देरी की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Divisional Commissioner warned of action against the guilty officers

मंडलायुक्त ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने अपने कार्यालय में आम शिकायतों को सुनने के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा विभाग द्वारा सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान में अनावश्यक समय लगाये जाने की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पेंशन देयकों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।


दोषी अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरान्त कार्मिकों के मिलने वाले विभिन्न देयक एवं पेंशन उनके द्वारा अपने सेवाकाल में अर्जित की गयी परिलब्धियां हैं जो कि न सिर्फ उनके भावी जीवन के लिये जीविकोपार्जन का साधन है बल्कि उनके आत्मसम्मान का भी द्योतक हैं। ऐसी दशा में विभाग का दायित्व बनता है कि सेवानिवृत्ति के देयकों को समयबद्ध निस्तारित करें। ऐसा न करने वाले दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।


लंबित प्रकरणों का मांगा प्रमाण पत्र
मंडलायुक्त ने समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में लंबित/प्रक्रियाधीन समस्त पेंशन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर देखते हुए निस्तारण करायें। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों से समस्त लंबित प्रकरणों के निस्तारण का प्रमाण पत्र भी मांगा है।


होगी प्रशासनिक कार्रवाई
आयुक्त ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी स्तर पर सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा पेंशन प्रकरण में विलंब या परेशान किये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।