
पेट्रोल को डब्बों में भर भरकर ले जाते लोग
अलीगढ़ थाना इगलास इलाके मंडी के पास एक पेट्रोल से भरा ट्रैंकर गहरे गड्ढें में पलट गया । ट्रैंकर के पलटने से आसपास के ग्रामीण लोगों की भीड़ लग गई और वें लोग अपने बर्तनों में तेल को भर-भरकर ले जाते हुए नजर आए । लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए फ्री के पेट्रोल लूटने के लिए सैकड़ों लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया।
दरअसल सुबह पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया और सड़क किनारे पेट्रोल टैंकर पलटने के बाद गड्ढे में भरे पेट्रोल को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने पेट्रोल की जमकर लूट मची । सड़क किनारे गड्ढे में पेट्रोल बिखरने की ये बात जंगल में लगी आग की तरह आसपास के कई गांवों में फैल गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के कई गांवों के लोग लोहे की बाल्टी, बड़े-बड़े कैन, प्लास्टिक के बर्तन लेकर पेट्रोल लूटने के लिए दौड़ पड़े । मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष ने पेट्रोल की जमकर लूट की।
चालक टिक्की खा रहा था,लुटेरा लेकर भागा ट्रैंकर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र में गोंडा चौराहे के पास देर रात 24000 लीटर पेट्रोल से भरें टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर चालक गीतम सिंह और परिचालक ढ़ाबे पर आलू की टिक्की खाने लगे। उसी दौरान एक लुटेरा पेट्रोल से भरी टैंकर को स्टार्ट कर मौके से भागने लगा।
ढाबे पर खड़े चालक और परिचालक की नजर पेट्रोल टैंकर को लेकर भाग रहे लुटेरों पर पड़ी तो उन्होंने ट्रैंकर को पीछा करना शुरू किया। चालक ने पास में खड़े एक बाइक से ट्रैंकर का पीछा किया लेकिन कुछ दूरी पर पहुंचते ही पेट्रोल से भरा टैंकर गहरी खाई में जा गिरा। लुटेरा टैंकर को पलटने के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रैंकर को कब्जे में लिया
ट्रैंकर पलटने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखा गया। और रात में ही टैंकर को थाने ले जाया गया। वहीं गडढ़े में भरे पेट्रोल पर जब सुबह लोगों की नजर पड़ी तो स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के कई गांवों के लोग भी अपनी-अपनी जान की परवाह छोड़ बाल्टी, प्लास्टिक के बड़े बड़े कैन, डिब्बों के साथ पेट्रोल को भरने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों के एक दूसरे को देख पेट्रोल लूटने को लेकर होड़ मच गई।
वहीं जब ड्राइवर और कंडक्टर बाइक से ट्रैंकर का पीछा कर रहे थे, तो उस दौरान दोनों को घायल करके आरोपी टैंकर को मंडी के समीप खाई में छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल ट्रक मालिक की तरफ से कोतवाली इगलास में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।
Updated on:
15 Oct 2022 05:25 pm
Published on:
15 Oct 2022 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
