यूपी न्यूज

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कानपुर में रूट डायवर्जन, 11 जिलों से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध

कानपुर में प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिले में रूट डायवर्जेंट भी किया गया है। 11 जिलों के भारी वाहन कानपुर की सीमा से अंदर नहीं जा सकेंगे।

2 min read
May 28, 2025
पुलिस कमिश्नर एक्स)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय मीटिंग हॉल में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुरक्षा, यातायात, व्यवस्था और आमजन की सुविधा के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक ना हो। इसके लिए सभी स्तर पर समन्वय बनाए रखें। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। रूट डायवर्जन भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को देखते हुए 30 मई सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक रूट में परिवर्तन किया गया है। जनसभा तक केवल जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों को ही जाने की इजाजत होगी। बाकी के लिए रुट डायवर्जन किया गया है। गंगा बैराज तिराहा से कोई भी कमर्शियल वाहन कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।‌ इसी प्रकार कल्याणपुर क्रॉसिंग से आगे कोई भी कमर्शियल वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही टाटमिल चौराहा, गुमटी नंबर 5, वेंडी स्कूल तिराहा, वीआईपी रोड, छपेरा पुलिया, रावतपुर तिराहा, नवाबगंज थाना, गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल, फूलबाग चौराहे से भी रूट डायवर्जन किया गया है।

देखें रूट डायवर्जन फोटो सोर्स- एक्स ट्विटर

इसके साथ ही चार्लिस चौराहा, किला तिराहा, अहिरवां चकेरी, अफीम कोठी, उन्नाव नया गंगापुल आदि स्थानों से भी रूट डायवर्जन किया गया है। उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी के जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। कुल 15 स्थान पर वाहन पर किए जा सकते हैं। जिनका विवरण तस्वीर में देखें। ‌

Updated on:
28 May 2025 10:57 pm
Published on:
28 May 2025 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर