1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: प्रतापगढ़ में बांस के टूटे पुल से ले जानी पड़ी शवयात्रा

प्रतापगढ़ के एक गावं में बांस के टूटे हुए पुल से शव को कब्रिस्तान तक ले जाया गया। इसका वीडियो सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
khgh.jpg

प्रतापगढ़ जिला में बकुलाही नदी पर पक्के पुल के अभाव में लोग बांस के अस्थायी पुल पर निर्भर हैं। बांस के टूटे पुल की समस्या ग्रामीण झेल रहे है। रविवार को इसी टूटे पुल से गांव के एक व्यक्ति का शव यात्रा निकाला गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कमर तक पानी में भीगकर शव को ले जाया गया
यह वीडियो प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के नूरपुर कासा गांव है। रविवार को गांव के मोहम्मद रशीद का निधन हो गया था। उनके जनाजे को बड़ी मुश्किल से कब्रिस्तान तक ले जाया गया। कमर तक पानी में भीगकर ले गए जिसमे कुछ लोग गिर भी गए। कई लोग तो खतरे को देख नदी को पार ही नहीं किए।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में गिरफ्तार हुआ शातिर ठग, 10 दिन में की 3 करोड़ का ठगी

गांव के बगल से ही बकुला नदी गुजरी हुई है। नदी के उपर लोगों ने ही मिलकर बांस का पुल बनाया था। जो अब टूट गया है। लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बाजार, स्कूल, अस्पताल और कब्रिस्तान जाने के लिए लोगों को ये टूटा हुआ पुल पार करना पड़ता है। खेती करने वाले किसानों को भी हर रोज इसी टूटे पुल से गुजरान होता है।

आना जाना होता है 4000 लोगों का
नूरपुर, खुशी पुरैला, बरसंडा गांव के करीब 4000 लोगों का आना जाना होता है। गांव के एक छोर पर 5 तो दूसरे पर 5 किमी दूर पक्का पुल बनाया गया है। गांव के ही सलीम सुलेमानी ने बताया, हमें वोट देने के लिए नदीं पार करके जाना पड़ता है. मेरा सरकार से अनुरोध है कि जल्द ही यहां छोटी सी ही पुलिया का निर्माण कराया जाए।