
यूपी के एटा जिले की कोतवाली जलेसर के ठगेलाल में मोहल्ले में रुक-रुक कर हो रही बारिश का कहर उस वक्त देखने को मिला है। जब एक मकान की छत बारिश के चलते अचानक भरभरा कर गिर गई। मकान की छत गिरते ही घर में मौजूद एक वृद्ध महिला दो मासूम बच्चे मलबे में दब गए। मलबे में दबने की वजह से परिजनों ने चीखा और चिल्लाना शुरू कर दिया।
परिजनों की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ जलेसर समेत इलाका थानाअध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लोगों की मदद से मकान पर मलबे में दबी वृद्ध महिला और दोनों मासूम बच्चों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मलबे में दबकर मौत हो चुकी थी। जबकि दोनों घायल बच्चों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद एटा समेत पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश का कहर लगातार जारी है। जहां एटा जिले की कोतवाली जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला ठगेलाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अचानक से बारिश में भरभरा कर छत गिरने के चलते घर में मौजूद वृद्ध महिला की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई और 2 मासूम बच्चें मलबे में दबने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारिश में मकान गिरने के चलते महिला की मौत ओर 2 बच्चे के दबे होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र अधिकारी जलेसर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मद्द से छत के मलबे में दबे दोनों मासूम बच्चों सहित वृद्ध महिला को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बाहर निकाला गया लेकिन तब तक मलबे में दबकर महिला की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हुए दोनों मासूम बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।
Updated on:
08 Oct 2022 03:47 pm
Published on:
08 Oct 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
