
नेहरू मेडिकल कॉलेज में घुसा बारिश का पानी
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बरसात लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। ऐसा ही एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पानी घुस गया है । पानी आने से अस्पताल में मौजूद मरीज परेशान हैं। मरीज का समान पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं बारिश होने की वजह पार्किग स्थान पर भी पानी भर गया है और गाड़ियां डूब गई है। जिसका वीडियो वायरल है।
बारिश के चलते जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी समेत वार्ड भी पूरी तरह से ताल तलैया बन गया है। जहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के बेड भी पानी के लपेटे में आ गए हैं। जबकि मेडिकल की सफाई में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान भी पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा मेडिकल की पार्किंग में खड़ी दुपहिया वाहन पूरी तरह से डूब गए हैं।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में लगातार पड़ रही बारिश के चलते कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बारिश का पानी घुस गया है जबकि पार्किंग में खड़ी हुई बाइक भी पानी में डूबी हुई नजर आई। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के अलावा वार्ड मे भी पानी भरा हुआ नजर आ रह है।
बारिश के चलते रोड पर हुए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सड़कों पर आने जाने वाले वाहन गड्ढों में पलटते हुए नजर आ रहे हैं, गाड़ियां पलटते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि अलीगढ़ का वीआईपी कहे जाने वाला इलाका मेरिस रोड भी पानी में डूबा हुआ है। रोड और घर में भरा हुआ पानी स्मार्ट सिटी की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
2 दिन से पड़ रही बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। अलीगढ़ की जनता नगर निगम के अधिकारियों को कोसती हुई नजर आ रही है। नगर निगम, पुलिस, और प्रशासनिक अधिकारियों के घरों में भी पानी भर गया है। वहीं भारी बारिश होने की वजह से पुराने मकान गिर रहे हैं जिससे आए दिनों हादसों सुनने को मिलते हैं।
कोतवाली देहात क्षेत्र के कई इलाकों में मकान भी भरभरा कर गिर गए हैं। मडराक थाना इलाके की नॉहटी गांव में मकान गिरने से 28 वर्ष के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस से शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मकान गिरने से आधा दर्जन से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। बारिश के चलते किसानों की धान और मक्का की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है, धान की पकी हुई फसल खेतों में लगी है लेकिन बारिश की वजह से किसान अपने फसल को काट नहीं पा रहे हैं।
Updated on:
09 Oct 2022 05:12 pm
Published on:
09 Oct 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
