29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से युद्ध में आई अड़चन तो रावण को आया गुस्सा,कहा- यें देवता मुझे चैन से मरने नहीं देते

बाराबंकी जिले के बदोसराय कस्बें में चल राम लीला में बारिश अड़चन बन गई। इस दौरान वहां पर रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने कहा कि देवताओं ने मेरा जीना दुर्लभ कर दिया है, चैन से मरने नहीं देते।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1665045604.jpeg

बाराबंकी जिले के बदोसराय कस्बे में हो रही रामलीला मंचन के दौरान बारिश से खलल उत्पन्न हो गई। बारिश में रावण का पुतला भीग गया जिससे उसका दहन नहीं हो सका । इस दौरान रावण को गुस्सा आ गया। रावण ने कहा कि इन देवताओं ने मेरा जीना मरना दूभर कर दिया है। रावण ने कहा कि देवताओं ने मुझे चैन से जीने नहीं दिया और जब मेरी मृत्य की बारी आई तो वह मुझे चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम पहुंचे, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज

बता दे कि बाराबंकी जिले में कल हुई बारिश के चलते कई जगहों पर रामलीला के दौरान रावण दहन नहीं हो सका था। बदोसराय कस्बे में भी बारिश के चलते रावण दहन नहीं हो सका। इसी दौरान रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने कुछ ऐसा बोल दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल रामलीला मंचन के दौरान काफी देर तक बारिश होती रही जिससे रामलीला सही से नहीं हो सका।

इस बारिश में दहन के लिए बनाया गया रावण का पुतला भी भीग गया जिससे पुतले पर लगा कागज़ गल गया। इस बात से नाराज रावण ने देवताओं को खरी खोटी सुना डाली। रावण ने कहा कि इन देवताओं ने मेरा जीना मरना दूभर कर दिया है। देवताओं ने मुझे चैन से जीने नहीं दिया और जब मेरी मृत्य की बारी आई तो वह मुझे चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: दशहरे के मौके पर राम को बुलडोडर पर बैठाकर निकाली गई यात्रा, वीडियो वायरल