30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी महाराज की बड़ी घोषणा, बोले- निवेदन करूंगा तो अखिलेश यादव बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे या…

Sakshi Maharaj said about India Pakistan war and Akhilesh Yadav उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भारत पाकिस्तान युद्ध, अखिलेश यादव के बीजेपी ज्वाइन करने आदि को लेकर बड़ा बयान दिया गया। बोले पाकिस्तान भविष्य में नहीं रहेगा।

2 min read
Google source verification
पत्रकारों से बातचीत करते साक्षी महाराज

Sakshi Maharaj said about Akhilesh Yadav and India Pakistan war उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कई कहा कि परिवार के मुखिया के नाते जब भी चाहेंगे अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को बीजेपी में शामिल कर देंगे या फिर एनडीए का हिस्सा बनकर आ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध, जातीय जनगणना देश के मुसलमानों पर भी बयान दिया है। साक्षी महाराज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Public holiday: सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साक्षी महाराज ने कहा कि सभी राष्ट्र की अपनी नीति होती है। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ सभी राष्ट्र एकजुट हुए हैं।‌ विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका पाकिस्तान से बार-बार कह रहा है कि पीछे हटो। नहीं तो परिणाम भयंकर होगा। लेकिन पाकिस्तान नहीं मान रहा है। एक सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि आज हिंदुस्तान का मुसलमान पूरी ताकत के साथ भारत और उसकी सेना के साथ और पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है।

जब चाहेंगे अखिलेश यादव भाजपा के साथ आ जाएंगे

अखिलेश यादव ने कहा था कि सांसद साक्षी महाराज को जब चाहेंगे पार्टी में ले आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति में लाने वाले साक्षी महाराज हैं। 1999 में अखिलेश यादव का कन्नौज लोकसभा के लिए नामांकन साक्षी महाराज ने कराया था। मुलायम सिंह यादव 20-25 सांसदों के बीच कह गए थे कि यदि राजनीति करनी है तो इनकी (साक्षी महाराज की) आज्ञा का पालन करना। यह किसी से छुपा नहीं है कि अखिलेश यादव के परिवार से उनका गहरा संबंध है। परिवार के मुखिया के नाते मैं जब निवेदन करूंगा अखिलेश ही नहीं उनके चाचा और पूरी पार्टी को बीजेपी ज्वाइन करा दूंगा या एनडीए का अंग बन कर रहेगी।

जातीय जनगणना पर भी बोल

अखिलेश यादव ने कहा था कि साक्षी महाराज के कारण जातीय जनगणना हो रही है के सवाल पर के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि वह ओबीसी की राजनीति करते हैं। उनकी तीसरी जीत में पिछड़ी जाति के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओबीसी का मैं कर्जदार हूं। पूरा ओबीसी समाज नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में आएंगे। यह नहीं कहा जा सकता है। लेकिन मैं ओबीसी समाज से आता हूं।

कुछ दिन बाद लोग कहेंगे पाकिस्तान हुआ करता था

साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ समय पहले पाकिस्तान नहीं था। हो सकता है कुछ समय बाद लोग कहें कि पाकिस्तान हुआ करता था। पाकिस्तान को अमेरिका और उसके दोस्त समझ रहे हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि। जब बुद्धि भ्रष्ट होती है तो अपने सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों की बात आदमी नहीं मानता है।

सबूत मांगने वालों को राफेल में बिठाकर भेजा जाए

साक्षी महाराज ने कहा कि इस बार सबूत मांगने वालों को राफेल में बिठाकर भेजा जाए। उन्हें कैमरा भी दिया जाए। ‌जिससे कि लोगों को सबूत मिल सके। लेकिन भारतीय सेना का शौर्य देखने के बाद अब लोग सबूत नहीं मांगेंगे।

Story Loader