
UP Nikay Chunav: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को सपा ने गोरखपुर से मेयर प्रत्याशी बनाया है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में काजल निषाद को टिकट देकर अपना दांव खेला है।

गोरखपुर में निषाद समुदाय की संख्या काफी ज्यादा है। इसके अलावा अन्य पिछड़ी जातियों है। ऐसे में सपा ने काजल निषाद को गोरखपुर से टिकट देने का फैसला लिया।

2012 में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद राजनीति में एंट्री की। काजल निषाद ने कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हे बीजेपी के विजय बहादुर यादव से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने निषाद पार्टी का दामन थाम लिया था। साल 2017 में उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला तो फिर साल 2021 में काजल सपा में शामिल हो गईं।