23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन की दुनिया के जरूरी टिप्स, सोनाली मल्होत्रा इन्हीं टिप्स से बढ़ीं आगे

फैशन की दुनिया में आज कोई किसी से कम नहीं दिखना चाहता है। सभी अच्छे दिखने और उसे सोशल मीडिया पर डालने की होड़ में लगे है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Mar 16, 2023

फैशन की दुनिया के जरूरी टिप्स, सोनाली मल्होत्रा इन्हीं टिप्स से बढ़ीं आगे

फैशन की दुनिया के जरूरी टिप्स, सोनाली मल्होत्रा इन्हीं टिप्स से बढ़ीं आगे

आज लोग अच्छे दिखने और परफेक्ट बॉडी बनाने के चक्कर में बॉडी सर्जरी एंड ना जाने क्या क्या बॉडी पर एक्सपेरिमेंट करवा लेते है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बॉडी पर किसी भी प्रकार की सर्जरी ना करवाकर जो भगवान ने शरीर दिया है उसी के साथ सामने आना चाहते हैं और उसी में अपने आप को रिप्रेजेंट करके एक नई कहानी और एक नई पहचान बनाते हैं। सोनाली मल्होत्रा भी उनमें से एक हैं जिन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से ब्लॉगिंग और फोटो शेयरिंग करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है और जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं।

कौन है सोनाली मल्होत्रा?
सोनाली मल्होत्रा एक इंडियन मॉडल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ब्लॉगर है जिनका जन्म 4 दिसंबर 1997 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। सोनाली मल्होत्रा के सोशल मीडिया पर आज 570K से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है जो उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट करती है। सोनाली मल्होत्रा अपने अलग लाइफस्टाइल और यूनिक कॉन्टेंट के बदौलत इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ट्रेंडिंग रह चुकी है और इसके पहले भी काफी बड़े मैगजीन जैसे Femina, Grazia, Vogue में फीचर हो चुकी है।

क्या है सोनाली मल्होत्रा की कहानी?
सोनाली ने अपने सोशल मीडिया पर कांटेक्ट डालने, ब्लॉगिंग करने और फोटो अपलोड करने के शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा चैलेंजेस फेस किया है जिसमें उन्हें बॉडी शमिंग का भी सामना करना पड़ा। सोनाली ने सारे नकारात्मक लोगों की बातों को छोड़कर अपने सोशल मीडिया की जर्नी को जारी रखा और आज उनके लाखों में फैंस बन गए। सोनाली ना कभी भी किसी नकारात्मक कमेंट पर ध्यान ना देते हुए सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया और देखते ही देखते लोगों का प्यार उन्हें खूब मिलने लगा। आज सोनाली की कहानी लाखों उन लड़कियों को प्रेरित कर रही है जो अपनी बॉडी को सोशल मीडिया पर डालने में असहज महसूस करती है। सोनाली अपने पोस्ट के माध्यम से कैप्शन भी लिखती है कि आप अपने आप को कभी भी कमजोर ना समझे, हमेशा अपने आप पर यकीन रखे। लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, यह हमें नहीं सोचना है। लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए और तभी हम आगे बढ़ सकते हैं और जीवन में कुछ कर सकते हैं।