20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी ने किया फेरबदल, कैंट, सुभाषनगर, सीबीगंज समेत कई इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

जनसुनवाई में लापरवाही, लगातार शिकायतों के आरोपो के चलते एसएसपी अनुराग आर्य ने कई इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। जनसुनवाई में लापरवाही, लगातार शिकायतों के आरोपो के चलते एसएसपी अनुराग आर्य ने कई इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। इसमें छह इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि कई इंस्पेक्टर के थानों में बदलाव किया गया है।

करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी शेर अली जाफरी की वजह से हटाए गए इंस्पेक्टर राजबली

क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग से राजेश कुमार को इंस्पेक्ट कैंट बनाया गया है। इंस्पेक्टर कैंट जगनारायण पांडे को लाइन हाजिर किया गया है। मीरगंज क्षेत्राधिकारी ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को सुभाष नगर थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है, जबकि सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय को लाइन हाजिर किया गया है प्रभारी निरीक्षक एएचटी सुरेश चंद्र गौतम को प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज बनाया गया है। शेर अली जाफरी से नजदीकियों के चलते इंस्पेक्टर सीबीगंज राजबली सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय बने इंस्पेक्टर इज्जतनगर

प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय को इंस्पेक्टर इज्जतनगर बनाया गया है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम को प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ और शीशगढ़ के इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग के इंस्पेक्टर आदेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर और भूता एसओ सतीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज जबकि बिशारतगंज के निरीक्षक दीप चंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन से राजकुमार सिंह को एसओ भुता, साइबर सेल प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी निरीक्षक भमोरा, भमोरा एसओ ऋषिपाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

फतेहगंज पूर्वी और भोजीपुरा एक्सपेक्टर हटाए गए

फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, भोजीपुरा एसओ रामरतन सिंह को थानाध्यक्ष अलीगंज और अलीगंज के थानाध्यक्ष अजय कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। बहेड़ी के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी को प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा, प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर और इंस्पेक्टर अपराध संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी, थाना अध्यक्ष शेरगढ़ राजेश बाबू मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर को प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी, आशुतोष द्विवेदी को चौकी इंचार्ज कताई मिल से थाना अध्यक्ष शेरगढ़ और जगत सिंह को प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज से प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा को प्रभारी निरीक्षक देवरनिया से प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है।