21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप या फिर अपर्णा किसको मिलेगा चाचा शिवपाल का साथ?

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

2 min read
Google source verification
new.jpg

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियों के अध्यक्ष अपने- अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए तैयार हो गए हैं मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी की संसदीय सीट खाली पड़ी हुईं हैं।

जिसपर उपचुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। सपा अपनी तरफ से तेज प्रताप यादव को चुनाव में खड़ा कर सकती है। तो दूसरी तरफ भाजपा मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहु अपर्णा यादव को उतारने की चर्चा कर रही है। ऐसे में कायस लगाया जा रहा है। की मैनपुरी से भाजपा अपर्णा यादव को उतारती है. तो पारिवारिक मतभेद होने के चांस बढ़ सकते हैं।

प्रसपा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव से जब उपचुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की अभी हम सोच रहें है। की चुनाव अकेले लड़े या फिर समाजवादी पार्टी के साथ जो भी निर्णय लिया जायेगा. उसे सबके सामने रखा जायेगा.

तेज प्रताप या अपर्णा किसको मिलेगा शिवपाल का समर्थन

शिवपाल सिंह यादव से जब पूछा गया की उपचुनाव में किसको समर्थन देंगे तो उन्होंने कहा की अभी पहले पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करें उसके बाद सोचा जायेगा की किसको समर्थन देना हैं।

10 अक्टूबर 2022 को नेता जी का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। जिसके बाद से मैनपुरी की संसादी सीट खाली पड़ी हुईं हैं। चुनाव आयोग ने 10 नवंबर से 8 दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करेगी.

शिवपाल ने कसा तंज

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा की अखिलेश यादव चापलूसो से घिरे रेहते हैं। इसलिए वे चापलूसी में विश्वास रखते है शिवपाल की यह बात साफ-साफ यह दर्शाती है. की उनके और अखिलेश यादव के बीच में मतभेद अभी भी जारी है जो आगे चलकर सपा के लिए सही नही है।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग