
IMD Rainfall Alert: यूपी में आज मौसम रहेगा सुहाना, कई जिलों में भारी बारिश
Weather Today in UP: यूपी में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है तो कुछ इलाकों में आसमान खुला हुआ है। प्रदेश में अब मानसून का असर मंद पड़ रहा है, ऐसे में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 17 सितंबर को लगभग पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, हालांकि पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी हो सकती है। मौसम विभाग की मान तो पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है। हालांकि इन दिनों पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 सितंबर तक पूर्वी यूपी में बारिश और पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश नहीं होगी। अगले पांच दिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिन तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, मथुरा, अलीगढ़, एटा,कासगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, संतकबीर नगर,महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, कौशांबी में एक या दो जगहों पर बारिश होगी।
Published on:
17 Sept 2023 06:42 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
