UP IAS Transfer List: योगी सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के पांच सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
UP IAS Transfer List: यूपी की योगी सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के पांच सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है।
कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को कृषि सचिव बनाया गया है। उनकी जगह लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। इसी तरह यशोद त्रषिकेश भास्कर को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।सूत्रों की मानें तो राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन के जिला स्तर के अधिकारियों का तबादला हो सकता है।
इन 5 IAS अफसरों के तबादले
एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी हटाये गए
दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज
कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला
सचिव कृषि बनाए गए राजशेखर
लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बने
यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर कमिश्नर बने