ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद शुरू हुआ विवाद इसी बीच वाराणसी में ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद विवाद काफी बढ़ गया। ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद सपाइयों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। ट्रक में ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का भी गुस्सा फूटा है। अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी के डीएम स्थानीय उम्मीदवारों की जानकारी के बगैर ईवीएण क्यों ले जा रहे थे। इस घटना को चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना चाहिए।
डीएम पर लगाए आरोप अखिलेश यादव ने डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी के डीएम गड़बड़ी करा रहे हैं। मुझे पता है कि डीएम किसके लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग भी की है। मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे चुनाव आयोग से भी कोई उम्मीद नहीं है। अब लोगों को खुद आगे आना पड़ेगा और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा। अखिलेश यादव पहले ही काउंटिंग सेंटर पर जैमर लगाने की मांग कर चुके हैं जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके।
एग्जिट पोल पर भी उठाए गए सवाल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी की जनता में लहर है। इसके बावजूद भी एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा माहौल बना रही है जिससे कि वह चुनाव में गड़बड़ कर सके और कोई सवाल भी न करें।
ये भी पढ़ें: आज से होलाष्टक प्रारंभ, त्वचा की समस्या के लिए करें ये उपाय, खिल उठेगा चेहरा, घने होंगे बाल डीएम ने स्पष्ट की स्थिति ट्रक में ईवीएण मिलने से शुरू हुए विवाद के बाद वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान दिया है। वाराणसी डीएम का कहना है कि ट्रक में मिली ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई लेना देना नहीं है। इस स्थिति से निपटने के लिए वाराणसी डीएम ने उम्मीदवारों के साथ बैठक भी की है। कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उम्मीदवारों को मेल कर दी गई है। जिसकी हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रक में जो ईवीएम थी उनका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है ये ईवीएम प्रशिक्षण के लिए भेजी जा रही थीं।