25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को मिल रही विशेष सुविधाएं, महिलाओं के लिए पिंक बूथ

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप, सहयोगी, कुर्सी जैसी सुविधा उपलब्ध की जा रही हैं। साथ ही इस बार इलेक्शन कमीशन ने बुजुर्ग व असहाय मतदाताओं के लिए खास सुविधा शुरू की है। जो मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते उनके लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 10, 2022

handicap.jpg

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रथम चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से मतदान केंद्रों पर दाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि, अभी मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं देखे जा रही है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इलेक्शन कमीशन ने ट्वीट कर जानकारी उपलब्ध कराई है कि प्रदेश के समस्त मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। मतदान के लिए गाजियाबाद के प्रथम एवं दिव्यांग वोटर द्वारा मतदान देकर वोटिंग का शुभारंभ किया गया है। बताते चलें इलेक्शन कमिशन लगातार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है। इसी के साथ दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दावे भी किए जा रहे हैं। इनके लिए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं की गईं हैं।

दिव्यांगों को मिल रही ये सुविधाएं

इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप, सहयोगी, कुर्सी जैसी सुविधा उपलब्ध की जा रही हैं। साथ ही इस बार इलेक्शन कमीशन ने बुजुर्ग व असहाय मतदाताओं के लिए खास सुविधा शुरू की है। जो मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते उनके लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन मतदाताओं के लिए पोलिंग पार्टी को संबंधित व्यक्ति के घर पर भेजा जाएगा जहां पर वह बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग ‌जनों को बूथ तक लाने व उन्हें वापस छोड़ने की व्यवस्था भी इलेक्शन कमिशन के निर्देशों पर संबंधित जिले के जिला अधिकारियों द्वारा की गई है।

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: पूजा-अर्चना के बाद पोलिंग बूथ पर निकल रहे हैं उम्मीदवार, देखें तस्वीरें

महिलाओं के लिए भी व्यवस्थाएं

मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए भी खास व्यवस्था की गई हैं। हर जिले में महिला मतदाताओं के लिए पिंक भूत की व्यवस्था की गई है। जहां पर सिर्फ महिलाएं ही मतदान कर सकती हैं। इस बूथ पर महिलाओं को मतदान के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं। बताते चलें इलेक्शन कमीशन के निर्देशों में पर्दानशी महिलाओं के लिए भी अलग से बूथ बनाए गए हैं। जहां पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पर्दानशी महिलाएं बूथ पर पहुंच कर आसानी से मतदान कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: UP Elections 2022 News updates : हॉट सीट गाजियाबाद पर कड़ाके ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू