
Recruitment in Basic Education Department : 17 हजार अध्यापकों की होगी नियुक्ति, जल्द घोषित होगा विज्ञापन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Recruitment in Basic Education Department : यूपी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बेसिक शिक्षा विभाग में 17 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगी। यह अधिसूचना यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही जारी की जाएगी। विभाग और शासन स्तर पर शिक्षकों की भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। ये भर्ती परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की देखरेख में होगी।
इसको ही बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा संस्था बनाए जाने की जानकारी है। जो प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा संस्था बनाए जाएंगे वो ही इसका विज्ञापन भी घोषित करेगा। बता दे कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डा0 सतीश द्विवेदी ने दिसंबर को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में विसंगति को दूर किया जाएगा।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद बुधवार को ही 6800 अभ्यर्थियों की सूची अनंतिम रूप से जारी कर चुका है। इसी विज्ञप्ति में 17 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने का भी उल्लेख किया गया है। प्रदेश के 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में अब अध्यापकों के सिर्फ 17 हजार पद ही बचे हैं। इन पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। शासन इस भर्ती को जारी करने की तैयारियों में जुटा है।
इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा संस्था विज्ञापन जारी करने के बाद अभ्यार्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र लेगी। भाजपा सरकार की चाहती है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भर्तियों की प्रक्रिया सतत चलती रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापकों के भर्ती की जानकारी मिलने के बाद अभ्यार्थी अभी से इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
Published on:
07 Jan 2022 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
