15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022: बड़ा बदलाव, नए पैटर्न व नए समय से जारी होगा रिजल्ट

UP Board Result 2022 date and time: यूपी बोर्ड परीक्षी 2022 UP Board Result 2022 में बैठने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madyamik Siksha Parisad) की ओर परिणाम को लेकर कोई घोषणी नहीं की गई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

May 23, 2022

result3.jpg

UP Board Result 2022 date and time: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों(UP Board Result 2022) का परीक्षार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस बार दसवीं और बारहवीं में मिलाकर कुल 45,75,750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है जिसमें से दसवीं की परीक्षा 25,25,007 व इंटर की परीक्षा 22,50,742 परीक्षार्थियों ने दी है। जिन्हें परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) की ओर से परिणाम की तारीखों(Result Date and Time) की घोषणा नहीं की गई। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जून के पहले सप्ताह में परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा के परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nuc.in, upmsp.edu.in, upmspresult.up.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

परीक्षा परिणाम जारी करने के तरीके में भी बदलाव की संभावना

UP Board Result 2022 date and time यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम को जारी करने के तरीके में बदलाव को लेकर भी माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) की ओर से प्रयास जारी है यह प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार परीक्षा परिणाम (UP Board Result 2022) को वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों की ऑफिशल मेल आईडी पर भी भेजा जाए। ऐसे में अगर माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षार्थियों के मेल आईडी पर परिणाम भेजेगा तो फिर परीक्षार्थियों को परिणाम देखने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और वह अपनी मेल आईडी पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए मेल से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Azam Khan ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ, बजट सत्र में होंगे शामिल, क्या सच में Azam को जान का खतरा!

टॉपर्स को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

UP Board Result 2022 date and time परिणाम जारी होने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बताते चलें उत्तर प्रदेश में यह परंपरा है कि दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है। ऐसे में वर्ष 2022 में परिणाम सामने आने के बाद टॉपर परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बजट सत्र आज: योगी बोले हर मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, इन मुद्दों पर विपक्ष योगी को घेरने की तैयारी में