
परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, योगी सरकार के शिक्षण सुधारों की दिखी चमक
UP Board Result 2025 12th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों ने न सिर्फ राज्य की शिक्षा व्यवस्था में हुए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया है, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे छात्राएं लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।
वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25,45,815 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 22,94,122 परीक्षार्थी सफल रहे। इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% दर्ज किया गया, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक संतोषजनक है।
UP बोर्ड की कार्यप्रणाली में बीते वर्षों में कई सुधार हुए हैं, जैसे ऑनलाइन मूल्यांकन, परीक्षा केंद्रों की निगरानी, पेपर लीक रोकथाम, और ई-गवर्नेंस के प्रयोग। इससे न केवल परीक्षा की विश्वसनीयता बढ़ी बल्कि परिणामों में भी पारदर्शिता आई।
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने कहा,“बच्चों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का यह परिणाम है। हम शिक्षा को और भी गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से समृद्ध बना रहे हैं।”
परिषद सचिव भगवती सिंह ने कहा,“हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई गड़बड़ी न हो और हर छात्र को समय पर, सटीक परिणाम मिले।”
UPMSP द्वारा जल्द ही मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही पुनः मूल्यांकन की प्रक्रिया और अंक सुधार से जुड़ी सूचनाएं भी सामने आएंगी।
Updated on:
25 Apr 2025 02:18 pm
Published on:
25 Apr 2025 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
