9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP बोर्ड रिजल्ट 2025: हाईस्कूल और इंटर में बेटियों ने मारी बाज़ी, सफलता का नया रिकॉर्ड

UP Board Result:  माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 90.11% और इंटर में 81.15% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह रही कि दोनों ही परीक्षाओं में बालिकाओं ने बालकों से बेहतर प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान रच दिया।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 25, 2025

परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, योगी सरकार के शिक्षण सुधारों की दिखी चमक

परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, योगी सरकार के शिक्षण सुधारों की दिखी चमक

UP Board Result 2025 12th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों ने न सिर्फ राज्य की शिक्षा व्यवस्था में हुए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया है, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे छात्राएं लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board Class 10th, 12th Result 2025: हाईस्कूल 90.11% और इंटर 81.15% छात्र सफल

हाईस्कूल परिणाम: 90.11% छात्र सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25,45,815 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 22,94,122 परीक्षार्थी सफल रहे। इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% दर्ज किया गया, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक संतोषजनक है।

  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%
  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%
  • बालिकाओं की सफलता दर लड़कों से 7.21% अधिक रही।
  • संस्थागत परीक्षार्थियों का प्रदर्शन व्यक्तिगत छात्रों से कहीं बेहतर रहा,जहां संस्थागत छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.19%, वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का सिर्फ 68.90% रहा।
  • इंटरमीडिएट परीक्षा: कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15%, बालिकाओं का वर्चस्व जारी
  • इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 25,98,560 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 21,08,774 उत्तीर्ण हुए।
  • बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.37%
  • बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.60%
  • बालिकाओं ने 9.77% अधिक सफलता के साथ अपनी योग्यता का प्रमाण दिया।
  • संस्थागत परीक्षार्थियों का परिणाम जहां 81.15% रहा, वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने 81.28% के साथ हल्का सा बढ़त दिखाई।

परीक्षाएं और मूल्यांकन: रिकॉर्ड समय में सम्पन्न

  • परीक्षा अवधि: 24 फरवरी से 12 मार्च 2025
  • परीक्षा केन्द्र: 8,140
  • मूल्यांकन अवधि: 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025
  • हाईस्कूल के लिए परीक्षक: 92,594
  • इंटर के लिए परीक्षक: 56,066
  • प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 1 फरवरी से 21 फरवरी 2025
  • प्रयोगात्मक परीक्षक: 18,964
  • योगी सरकार द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने के प्रयास रंग लाते दिखे।
  • सफलता के पीछे का कारण: सुधार, तकनीक और पारदर्शिता

UP बोर्ड की कार्यप्रणाली में बीते वर्षों में कई सुधार हुए हैं, जैसे ऑनलाइन मूल्यांकन, परीक्षा केंद्रों की निगरानी, पेपर लीक रोकथाम, और ई-गवर्नेंस के प्रयोग। इससे न केवल परीक्षा की विश्वसनीयता बढ़ी बल्कि परिणामों में भी पारदर्शिता आई।

इन बिंदुओं ने 2025 के परिणाम को खास बनाया

  • रिकॉर्ड समय में मूल्यांकन
  • सर्वोच्च पारदर्शिता के साथ परिणाम घोषित
  • महिलाओं की शिक्षा में मजबूती
  • ग्रामीण छात्रों की बढ़ती भागीदारी
  • व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की हिस्सेदारी में गिरावट

यह भी पढ़ें: लखनऊ में आज सोने-चांदी की कीमतों में उछाल! जानिए 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के रेट

क्या बोले शिक्षा निदेशक और सचिव

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने कहा,“बच्चों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का यह परिणाम है। हम शिक्षा को और भी गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से समृद्ध बना रहे हैं।”

परिषद सचिव भगवती सिंह ने कहा,“हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई गड़बड़ी न हो और हर छात्र को समय पर, सटीक परिणाम मिले।”

टॉपर्स और विशेष जानकारियां अगले चरण में


UPMSP द्वारा जल्द ही मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही पुनः मूल्यांकन की प्रक्रिया और अंक सुधार से जुड़ी सूचनाएं भी सामने आएंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में मौसम ने ली दो जानें: तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों को झटका

महत्वपूर्ण लिंक और जानकारी

  • आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in
  • परिणाम पुनरीक्षण के लिए आवेदन: मई के पहले सप्ताह से
  • प्रमाण पत्र वितरण: विद्यालयों में 15 मई से शुरू