17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : सहारनपुर में पैक-फूड पैकेट में निकला भूना हुआ चूहां

UP News : बच्चे ने गांव की दुकान से पैकेट खरीदा था। इसके अंदर से चूहां निकलने की घटना कैसे हुई इसकी जांच अब खाद्य विभाग कर रहा है।

2 min read
Google source verification
saharanpur

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

UP News : कुट्टू खाकर बीमार हुए लोग अभी ठीक तरह से स्वस्थ भी नहीं हुए थे कि अब सहारनपुर में एक पैक फूड के अंदर भुना हुआ चूहां ( Rat ) निकला है। आरोप है कि, बच्चा इस पैक फूड से खाने की चीज निकाल-निकालकर खा रहा था। अचानक उसके हाथ में चूहां आया तो बच्चे की चींख निकल गई। घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने पर खाद्य विभाग की टीम जांच में जुट गई। प्राथमिक पड़ताल में पता चला कि शामली के एक सेल्समैन की ओर से यह पैक फूड दुकान पर दिया गया था। पूछताछ में पता चला कि पता चला है कि पहले भी सेल्समैन गांव में आता रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शामली जिले से माल हुआ था सप्लाई

यह घटना तीतरो थाना क्षेत्र के गांव कोला खेड़ी की है। इस गांव की दुकान पर एक पैक फूड बच्चे ने खरीदा था। बच्चे इसे अपनी भाषा में चीज बोलते हैं। इसके अंदर से वह अपनी मनपसंद चीज खा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कंपनी का यह पैक फूड है वह क्षेत्र काफी प्रचलित है। अक्सर बच्चे इस स्थानीय ब्रांड के प्रोडक्ट खाते हैं। एक बच्चे ने गांव की दुकान से यह पैकेट लिया था। इसी पैकेट के अंदर से भुना हुआ चूहां निकला। ग्राम प्रधान के पास मामला पहुंचा तो उसने प्रशासन को इसकी शिकायत की। इसके बाद गांव में पहुंची टीम ने जांच की तो पता चला कि गांव में एक छोटी सी दुकान है। इस दुकान पर थोड़ा सा ही सामान है। दुकानदार से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि शामली के ऊन से एक सेल्समैन आता है। इस सेल्समैन ने ही यह पैकेट दुकान पर दिया था। इस पैकेट पर 'खाली पेट भरके' लोगो लगा हुआ था। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पैकेट के अंदर भुना हुआ चूहां कैसे पहुंचा यह बात अब जांच उपरांत ही सामने आ सकेगी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पवन चौधरी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। प्राथमिक पड़ताल में यही पता चला है कि यह माल शामली के ऊन से डिलीवर हुआ था।

यह भी पढ़ें: अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या करने वाले 'योगेश' की पैरवी करेगा पड़ोसी