
IMD Weather Alert: कहते हैं “ जब बरसे उत्तरा, नाज न खाए कुतरा“ अर्थात् जब उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र बरसती है तो उपज इतनी ज्यादा होती है कि कुत्ता भी अन्न नहीं खाता है। परंतु इस बार उत्तरा नक्षत्र दगा दे गई है। नाम मात्र को भी उत्तरा नक्षत्र में बारिश नहीं हुई। इसके विपरीत खूब तेज धूप और उमस से लोग परेशान हुए।
अभी भी उत्तरा नक्षत्र ही चल रही। मगर कल यानी 27 सितम्बर से हस्त नक्षत्र लगने के बाद लोगों में बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। आसमान में बादल भी सक्रिय हो गए हैं। किसानों के चेहरे पर जो मायूसी छाई हुई थी,वह बारिश की उम्मीद में थोड़ी कम हो रही है।
बात करें आज के मौसम की तो आज आसमान पर बादल छाए रहेंगे । आज दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा जो कल के मुकाबले 3 डिग्री कम रहेगा। वहीं 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं भी चलेंगी। पूर्वा हवा चलने से बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा बन रही है।
वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिनों तक बारिश होने की ज्यादा संभावना है।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Sept 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
