15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, घना कोहरा और पारे में गिरावट की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है और मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। 24 नवंबर की सुबह पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में दृश्यता बेहद कम हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Winter 2025: ठंड बढ़ी तो बढ़ा खतरा, शीतलहर में सावधान रहें, गर्म कपड़े पहनना जरूरी...(photo-patrika)

CG Winter 2025: ठंड बढ़ी तो बढ़ा खतरा, शीतलहर में सावधान रहें, गर्म कपड़े पहनना जरूरी...(photo-patrika)

उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है और मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। 24 नवंबर की सुबह पश्चिमी और मध्य यूपी के कई जिलों में दृश्यता बेहद कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर सुबह के समय दृश्यता सिर्फ 50 से 200 मीटर तक रह गई।

2-3 डिग्री तक और गिर सकता है तापमान

कानपुर में तापमान गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन के सबसे कम तापमानों में से एक है। वहीं बरेली में 22 नवंबर को कोहरा इतना घना था कि दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई थी। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक और गिर सकता है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।

दिसंबर तक प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राज्य में अभी न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है, जो इस सीज़न की अब तक की सबसे ठंडी सुबहों में से है। शुरुआती दिसंबर तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है। IMD के अनुसार इस समय कोई बड़ा मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है। तापमान में गिरावट की वजह हवा की दिशा में बदलाव और साफ आसमान है। अधिकतम तापमान भी 27 नवंबर तक 2-3 डिग्री तक गिर सकता है।