
सोशल मीडिया पर आज लाखों इंफ्लूएन्सर्स समेत एंटरप्रेन्योर्स अपने-अपने टैलेंट और बिजनेस आइडिया से शोहरत के साथ खूब पैसा कमा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मशहूर उद्यमी विनय सिंह बिष्ट। जिन्होंने अपने बिजनेस के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में सिर्फ नाम ही नहीं कमाया। बल्कि, अपनी वेबसाइट माई जॉब अपडेट्स से कई युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।
इस वेबसाइट की सबसे खासियत ये है कि यहां पर युवा अपने स्ट्रीम के हिसाब से अपनी मन पसंद जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, "मैंने ये वेबसाइट इसलिए बनाई ताकि युवाओं को प्रॉपर गाइडेंस मिल सकें, जिसके हिसाब से वह मनपसंद की जॉब ही करें। मैं हमेशा एक नई सोच रखता हूं। मैं अपने अनुभव से बस इतना ही कहूंगा कि आज की दुनिया में किसी भी क्षेत्र में युवा पीढ़ी अगर आगे बढ़ना चाहती है, और उस काम को करने के लिए उनमें बहुत लगन और विश्वास है। ऐसे में उनको फॉर्मल एजुकेशन सिस्टम कि इतनी जरूरत नहीं है।"
बता दें कि, विनय ने बीटेक करने के बाद प्लेसमेंट में कम पैकेज मिलने की वजह से जॉब छोड़ दी थी। इसके बाद उनका डिजिटलाइजेशन सफर शुरू हुआ। वह अभी अपने ऑनलाइन बिजनेस के साथ 3 वेबसाइट पर काम कर रहे हैं।
वह फेसबुक के कई प्रिमियम पेज भी हैंडल करते हैं। जिसका ट्रैफिक 100 मिलियन से लेकर 200 मिलियन तक है। एक तरह से वह फेसबुक के मेटा से कमा रहे हैं, और उनका एनुअल पैकेज 50 लाख के आसपास है। बता दें कि, विनय की वेबसाइट आज यूएस की टॉप 200 वेबसाइट में से एक है।
Updated on:
18 Nov 2022 12:03 am
Published on:
18 Nov 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
