Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हमारी चलेगी प्रधान हम बनेंगे…जो सामने आएगा मारा जाएगा, हिस्ट्रीशाटर ने ग्राम प्रधान को गोलियों से किया छलनी, मौत

यूपी के बागपत जिले में नुक्कड़ पर बैठकर दोस्तों के साथ ताश खेल रहे ग्राम प्रधान की हिस्ट्रीशीटर ने गोलियां से भूनकर हत्या कर दी। मामला प्रधानी रंजिश का बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

यूपी के बागपत जिले में एक नुक्कड़ पर बैठकर ताश खेलते हुए हंसी ठिठौली हो रही थी। लेकिन तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ग्राम प्रधान को अपना निशाना बनाया। ग्राम प्रधान के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ग्राम प्रधान की मौत हो गई। 

दोस्त के घर के बाहर ताश खेल रहे थे प्रधान

सिरसली गांव के प्रधान धर्मेंद्र तोमर अपने दोस्त रिटायर्ड दरोगा तेजवीर के घर बुधवार की शाम को बुलेट से गए हुए थे। वहीं पर बैठकर वह तेजवीर के घर के बाहर टैंपों स्टैंड के नुक्कड पर ताश खेल रहे थे। इसी दौरान दो हिस्ट्रीशीटर आए और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। 

मेरठ ले जाते समय हुई प्रधान की मौत

फायरिंग को देखकर तेजवीर के बेटे ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, बदमाशों ने उन पर भी फायर झौंक दिया। गोली लगने से विनीत भी घायल हो गया। वहीं पर मौजूद सपा नेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को बिनौली सीएचसी इलाज के लिए भेजा। वहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही प्रधान की मौत हो गई, वहीं विनीत का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : बारात से लौट रही गाड़ी भीषण हादसे का शिकार, एक ही परिवार के 5 की मौत, कई मीटर तक घिसटी कार

धमकी देते हुए फरार हुए बदमाश

सपा नेता धर्मवीर ने बताया कि बदमाशों ने प्रधान धर्मेंद्र तोमर से कहा कि तुमको चुनाव नहीं लड़ना है अब चुनाव हम लड़ेंगे और प्रधानी भी हम ही जीतेंगे। इस पर प्रधान ने कहा अच्छा, क्यों नहीं लड़ेंगे हम चुनाव…चुनाव लड़ेंगे और फिर से प्रधान भी बनेंगे। बस धर्मेंद्र का इतना कहना था कि हिस्ट्रीशीटर आयुष ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया और बोला- अब जो सामने आएगा वो मारा जाएगा, प्रधान तो हम ही बनेंगे। आयुष को पकड़ने के लिए दौड़े विनीत पर भी उसने फायर झोंक दिया।

हिस्ट्रीशाटर आयुष लड़ना चाहता है प्रधानी का चुनाव

गांव वालों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर आयुष प्रधानी के चुनाव में अपने परिवार वालों को लड़ाना चाहता है। काफी दिनों से वह चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है, लेकिन उसकी राह में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर रोड़ा बना रहे थे और उसने उन्हें अपने रास्ते से हटा दिया। 

जेल से कुछ दिन पहले ही छूटकर आया हिस्ट्रीशीटर

 हिस्ट्रीशीटर आयुष जेल से कुछ दिन पहले ही छूटकर बाहर आया है। आयुष हत्या के प्रयास में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले जमानत पर आया है। हिस्ट्रीशीटर आयुष पर करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता सतेन्द्र व अन्य भी गांव में चल रही रंजिश में हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं।

एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि सिरसली गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आयुष व उसके साथी ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या की है। आयुष पर करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। चुनाव को लेकर हत्या की गई है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग