
प्रदेश में शनिवार से शुरु बारिश अब विकराल रूप लेती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलो में अतिवर्षा के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। शनिवार से शुरू हुई बारिश अब लोगों के लिए मुसिबत का सबब बनता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन उमस अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक ऐसी ही बारिश के संकेत दिए है।
प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर देवरिया, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, बलिया, सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होगी शनिवार रात से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो चुकी है। रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होगी।
सामान्य से अधिक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 22.1 मिमी बरसात रिकार्ड हुई, जो कि जुलाई के हिसाब से सामान्य बारिश 5.4 मिमी से 309 फीसदी अधिक है। प्रदेश में सिद्धार्थनगर में सर्वाधिक बरसात 177.7 मिमी, गोरखपुर में 109.3 मिमी और संतकबीरनगर में 101.5 मिमी. बरसात रिकॉर्ड हुई। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान झांसी में 24.1 डिग्री दर्ज किया गयाय़ मौसम की बदली चाल का तापमान में सीधा असर देखने को मिल रहा है। पहले जहां अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे आया था, वहीं अब ये और नीचे चला गया है।
पूरे हफ्ते मेहरबान रहेंगे बादल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। लखनऊ सहित कई जनपदों में अब तक अच्छी बारिश हुई है। जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहेगा।
एलनीनो से पड़ सकता है बारिश पर असर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, भूमध्य रेखीय प्रशांत क्षेत्र में तटस्थ एलनीनो गर्म हो गया है। इसका दक्षिण पश्चिम मानसून से नकारात्मक संबंध हैं। ऐसे में मानसून सीजन के मध्य जुलाई-अगस्त में एलनीनो के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसकी वजह से यूपी में बरसात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में सामान्य से भी कम बारिश होने के कारण गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।
Published on:
03 Jul 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
