Video: अतीक-अशरफ को किसने मारा,या थी कोई साजिश? सामने आने वाला है सच
जांच के लिए गठित एसआईटी तीनों शूटर्स का लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट करवायेगी। एसआईटी को कई सवालों के जवाब न मिलने के बाद ये कदम उठाने का उसने फैसला लिया है । लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद ना सिर्फ हत्याकांड का सच सामने आएगा बल्कि इनके साजिशों का भी पर्दा उठ सकता है ।