
उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश और तेज अंधड़ की संभावना है
आईएमडी ने अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में जिलाधिकारियों को सूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उसके बाद 24 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आईएमडी ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बिजली कड़कड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद राज्य में गर्मी से निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
22 Apr 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
