
Noida News: नोएडा के थाना फेस-3 इलाके में सड़क पर शख्स के साथ मारपीट करने वाले यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह कथित तौर पर एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक बताया कि 16 दिसंबर को थाना फेस-3 क्षेत्र में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया ने एक शख्स के साथ मारपीट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने केस दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित एक निजी बैंक में काम करता है और 16 दिसंबर की रात वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर की ओर जा रहे थे।
वायरल हुए वीडियो में राजवीर ने कार चला रहे व्यक्ति पर थप्पड़ बरसाए और गाली-गलौज भी की। वीडियो में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया यह कहते हुए सुना जा रहा है कि शख्स ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी थी और अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया था। राजवीर ने व्यक्ति पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। राजवीर सिसोदिया का यूट्यूब पर 'राजवीर फिटनेस सीरीज' नाम से चैनल है। यह उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर इनके 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Published on:
20 Dec 2024 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
