27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के जन्मदिन पर साजन की हुई जरीना, बताई क्यों चुना यह दिन? आप भी जानें

प्रतापगढ़ में एक बेटी ने सीएम योगी को जन्मदिन पर अनूठा उपहार दिया है। सीएम योगी को अपना आदर्श मानने वाली जरीना ने 05 जून को साजन के साथ विवाह किया और सनातन धर्म को अपना लिया।

2 min read
Google source verification

Symbolic Image

5 जून को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन होता है। सीएम के चाहने वाले इस दिन उन्हें बधाई संदेश भेजते हैं। कई जगहों पर अनुष्ठान होते हैं। लेकिन, प्रतापगढ़ की जरीना ने सीएम योगी को अलग तरह से ही बधाई दी है। जरीना ने इस दिन हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी साजन से विवाह कर लिया। 

प्रतापगढ़ जिले की मंझनपुर स्थित कलक्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाला साजन कुमार पेशे से ड्राइवर है। सवारी लेकर प्रतापगढ़ जाने के दौरान करीब दो साल पहले वहां की जरीना से उसकी बातचीत शुरू हुई। कुछ ही दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। दो दिन पहले जरीना अपने प्रेमी के साथ घर से मंझनपुर चली आई। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर मंझनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसने शादी रचाकर नई दुनिया बसाई। शादी में युवती के परिवारीजन नहीं शामिल हुए। इस अनूठे विवाह की चर्चा दिन भर जिला मुख्यालय में होती रही। 

सात फेरे से पूरी हुई जरीना की प्रेम कहानी

जरीना ने बताया कि उसकी और साजन कुमार की प्रेम कहानी दो वर्षों से चल रही थी। हालांकि, उनके परिवारों की ओर से इस रिश्ते को स्वीकार करने में कुछ कठिनाइयां आईं, लेकिन जरीना ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया। दो दिन पहले प्रेमी के साथ मंझनपुर आने के बाद उसने धर्म परिवर्तन किया। गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार साजन के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान मंदिर परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया था। जरीना ने अपना नया नाम भी चुना, जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने इस अवसर पर कहा कि यह न केवल दो प्रेमियों का मिलन है, बल्कि सनातन धर्म की महानता का प्रतीक भी है।

जरीना ने बताई 5 जून को शादी करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीना ने बताया कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानती है। जरीना ने इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर संपन्न किया। जरीना ने कहा कि सीएम योगी उसके आदर्श हैं। वह हिंदुत्व के सबसे अग्रणी चेहरों में से एक हैं। सनातन धर्म अपनाकर उसे गर्व महसूस हो रहा है।

जरीना ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया और हम उनका स्वागत करते हैं। कहा कि विश्व हिंदू परिषद ऐसे जोड़ों का समर्थन करता रहेगा, जो अपनी मर्जी से सनातन धर्म को अपनाते हैं और हिंदू रीति-रिवाज से जीवन शुरू करना चाहते हैं।

विहिप के जिला सह मंत्री ने किया कन्यादान

विवाह समारोह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह के सभी कर्मकांड संपन्न कराए और जरीना के भाई की भूमिका निभाते हुए कन्यादान किया। समारोह में स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें : बस्ती पुलिस का मानवीय चेहरा, गरीब बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाया, कन्यादान भी किया

बालिग हूं, मर्जी से किया विवाह

कौशाम्बी के साजन के साथ सात फेरे लेने वाली प्रतापगढ़ की जरीना ने कहा, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ शादी रचाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ से भी प्रभावित हूं। इसलिए उनके जन्मदिन पर विवाह किया है।