26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही में रात्रि प्रवास के बाद मिर्जापुर पहुंचेगी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा

भदोही के औराई चौराहे पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
asthi kalash yatra of atal ji

अटलजी की अस्थि कलश यात्रा

भदोही. देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को जौनपुर से सायं छह बजे भदोही पहुंचेगी, जहां स्वदेशी आश्रम पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यात्रा मिर्जापुर पहुंचकर गंगा में अस्थियों को विसर्जित करेगी। यात्रा में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ भदोही के सांसद, विधायक व पार्टी के लोग शामिल रहेंगे। भदोही के औराई चौराहे पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें दूसरे दल के नेताओं कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के भदोही जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा के साथ सांसद, विधायक जौनपुर बार्डर धौरहरा से मिर्जापुर तक साथ रहेंगे। शुक्रवार को सायं छह बजे भदोही पहुंची अस्थि कलश यात्रा में सम्मिलित प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह पटेल इंदिरामील स्थित सांसद वीरेंद्र सिंह के आवास स्वदेशी आश्रम पर रात्रि विश्राम करेंगे। तत्पश्चात अगले दिन शनिवार को सुबह दस बजे भदोही सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त नेतृत्व में श्रद्धा कलश यात्रा मिर्जापुर मां गंगा की ओर प्रस्थान करेगी।

BY- MAHESH JAISWAL