
Cyber Crime: कंपनी के खातों से निकाले 83.98 लाख रुपये
Cyber Fraud: साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ ठगों ने एक कंपनी के खाथे से करीब 84 लाख रुपये निकाल लिए हैं, जबकि उस कंपनी का मालिक जेल में बंद है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि जिस तरीके से पैसों को निकाला गया है वो बिना बैंक कर्मियों की मिलीभगत के संभव नहीं है। मामला शहर के मशहूर मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की कंपनी के खाते से साइबर ठगों ने 83.98 लाख रुपये निकाल लिये हैं। जबकि सूर्यांश खरबंदा अपनी पत्नी आँचल खरबंदा की मौत के मामले में जेल में बंद हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
बैंक भी सवालों के घेरे में
आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंटेंट के मुताबिक, पहले सूर्यांश खरबंदा के आइसीआइसीआइ बैंक के व्यक्तिगत खाते में चेक से लाखों रुपयों को डाला गया और फिर एटीएम कार्ड से पैसों को निकाल लिया गया। जबकि सूर्यांश खरबंदा ने इस बैंक खाते के लिए एटीएम कार्ड ही नहीं लिया था। एटीएम कार्ड सूर्यांश के जेल जाने के बाद निर्गत हुआ। घर के पते पर एटीएम कार्ड नहीं आया।
सवालों के घेरे में बैंक भी-
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पकड़ा गया 35 लाख कीमत का तस्करी का सोना
Published on:
15 Feb 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
