
Gold Rate Today : दो दिन अभी सस्ता रहेगा सोना चांदी भाव,जेवर बनवाने का अच्छा अवसर
पत्रिका न्यूज नेवटर्क
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज और कल सोना चांदी खरीदने का अच्छा मौका है। इस मौके को न गवाए। इस समय जनवरी में अब तक के सबसे निचले स्तर पर सोना चांदी की कीमतें Gold Silver Rate हैं। इस समय सोना और चांदी की कीमत में पहले की अपेक्षा बहुत कमी आई है। आज शनिवार को सोना के दाम में 48,580 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 61,860 रुपये प्रति किग्रा Par KG है।
आने रविवार को भी यहीं भाव रहेगा। शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी आई थी। सोना—चांदी की कीमत में कमी का असर गहनों पर पड़ेगा। स्वर्ण कारोबारियों gold traders की माने तो आज और कल भी सोना—चांदी की कीमत में कमी के चलते लोग बाजार की ओर रूख कर सकते हैं। बता दे कि इससे पहले 2021 में अक्टूबर और नवंबर में धनतेरस और दीपावली
Dhanteras and Deepawali पर तेज डिमांड के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
उस दौरान मेरठ बुलियन मार्केट Meerut Bullion Market में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 24 Carat gold 48,760 रुपये तक पहुंच गया था। 10 ग्राम गोल्ड का रेट 340 रुपये गिरकर 48,476 रुपये पर जा पहुंचा था। वहीं उस दौरान चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली थी। चांदी का रेट 410 रुपये गिरकर 66,060 रुपये तक पहुंच गई थी। मेरठ बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन Meerut Bullion and Jewelers Association ने आज के सोने चांदी के रेट जारी कर दिये हैं। जिसके अनुसार अब सोना चांदी के दाम रविवार तक स्थिर रहेंगे।
सोने की कीमत में इस समय तेजी कायम नहीं रह पा रही है। थोड़ी तेजी आती नहीं की मुनाफा वसूली हावी हो जाती है। कॉमेक्स सोना एक बार फिर 1750 डालर Dollar के नीचे फिसला गया है। घरेलू बाजार में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने के भाव में सुस्ती होने से भी इसकी मांग में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। जनवरी के तीसरे सप्ताह के बाद शादी—ब्याह का मौसम भी शुरू होने वाला है। ऐसे में सोना—चांदी के जेवरों की डिमांड अधिक हो जाएगी। जिससे बाजार में धातुओं के जेवर की मांग बढ़ेगी।
Published on:
08 Jan 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
