
हर्षवर्धन ने सबके सामने तरबूज पर बाला जी की जीवंत छवि उकेर दी, और इसके बाद सालासर मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी नितिन पुजारी की भी तस्वीर बनाकर सबको चौंका दिया। वहाँ मौजूद भक्तों की भारी भीड़ ने हर्षवर्धन के इस अनोखे टैलेंट को देखते हुए उनका जमकर सम्मान किया।
नितिन पुजारी भी हर्षवर्धन की इस कला से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने हर्षवर्धन को दुपट्टा पहनाकर और बाला जी की फोटो भेंट करके सम्मानित किया। पुजारी जी ने कहा, "हर्षवर्धन जैसा हुनरमंद कलाकार भारत का नाम रोशन करेगा। बाला जी महाराज की कृपा उन पर बनी रहे।"
हर्षवर्धन ने इस खास मौके पर कहा, "यह सब बाला जी का आशीर्वाद है। नितिन पुजारी जी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है, और गुरुजी और बाला जी की छवि बनाकर मुझे बहुत आत्मसंतोष मिला है।"
शेफ हर्षवर्धन का यह नया कारनामा एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है। उनके इस अनोखे टैलेंट की अब हर जगह चर्चा हो रही है, और भक्तों ने भी उनकी कला की दिल खोलकर तारीफ की है।
Published on:
24 Sept 2024 11:08 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
