14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजी से बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए अब महज 15 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपार्ट

COVID-19 virus के बढ़ते मामलों काे देखते हुए अब Corona virus की जांच के लिए छोटे शहरों में भी केंद्र बनाए गए हैं। खास बात यह है कि इन केंद्रों पर महज 15 मिनट में जांच रिपाेर्ट मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
corona

तेजी से बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए अब महज 15 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपार्ट

गाजियाबाद (ghazibad news) दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने देहात क्षेत्रों में भी COVID-19 virus के फैलाव को रोकने के लिए रेपिड टेस्टिंग केंद्र बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बागपत में लाेकदल नेता की सरेआम हत्या करने वालों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

मोदीनगर इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 का रैपिड टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है। बुधवार काे इस सेंटर ने टेस्टिंग शुरू कर दी। खास बात यह है कि अब महज 15 मिनट में ही कोरोना रिपाेर्ट मिल जाएगी। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक केंद्र कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर सुशील सिद्धार्थ ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग केंद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर कचहरी के बाहर लगे 5 लाख के इनामी विकास दुबे के पोस्टर

इस केंद्र की अच्छी बात यह रहेगी कि महज 15 मिनट में ही कोरोना रिपाेर्ट आ जाएगी। इसका लाभ यह है कि संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का समय रहते ही उपचार शुरू किया जा सकेगा। उन्हाेंने यह भी बताया कि कोविड-19 कि अभी किसी भी तरह की कोई वैक्सीन बाजार में नहीं है। जो लक्षण में पाए जाते हैं उन्ही के आधार पर राेगी का इलाज शुरू कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: व्यापारी हो जाएं सावधान बिना मास्क लगाए की दुकानदारी तो कटेगा चालान

अन्य बीमारियों के इलाज के लिए केंद्र में बाहर से ही खिड़की बनाई गई है। जहां मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दवाई ले सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग