25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेंद्र मोदी बोले, नेहरू को बदनामी से बचाने के लिये कुंभ में हुई हजारों मौतों को सरकार और मीडिया ने दबाया था

योगीराज में हुए कुंभ की सराहना की, सफाईकर्मियों के पैर धोने का मुद्दा उछालकर दलित कार्ड खेला पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए सीमा पर सैनिकों को खुली छूट मोदी ने कहा- कांग्रेस को न तो चुनाव लड़ने की जगह मिल रही है और न ही चुनाव लड़ने के लिए लोग मिल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Pm narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

कौशांबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल की पहली चुनावी सभा में दलित कार्ड खेला । उन्होंने कुंभ में सफाईकर्मियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों के पांव धोकर उन्होंने उनका सम्मान किया और यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसी की बदौलत वह देश की सेवा कर पा रहे हैं। उन्होंने नेहरू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जब कुम्भ में स्नान करने आए तो अव्यवस्था ऐसी फैली कि हजारों लोगों की मौत हो गई, इस गंभीर बात को सरकार व उस समय की मीडिया ने दबा दिया था। ताकि नेहरू और कांग्रेस की बदनामी न हो सके।

कौशांबी लोकसभा के भरवारी स्थित भवन्स मेहता मैदान मे आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता को क्रेडिट देते हुये कहा कि आपकी बदौलत देश मे स्थिरता के हालत बने हैं और यह मेरा सौभाग्य है कि यूपी ने मुझे पीएम बनने का मौका दिया । प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के मतदाताओं ने उन पर भरोसा जताया जिससे पांच साल मे उन्होंने पचपन साल का काम कर दिखाया। पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति पर भी विपक्षियों को निशाने पर रखा ।

दलित कार्ड खेलने से नहीं चूके पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कुम्भ में तब आए जब मेले का अंतिम दौर चल रहा था, मेले की सफाई व्यवस्था देख कर उनके मन मे सफाईकर्मियों के प्रति सम्मान की भावना जगी, सफाई कर्मियों के चलते कुम्भ व देश का नाम दुनियां भर मे रोशन हुआ, जब मैं कुम्भ पहुंचा तो कुछ सफाई कर्मियों के पांव धोकर उनका सम्मान किया, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और उन्हीं की बदौलत मैं देश की सेवा कर पा रहा हूं।

सैनिकों को दी खुली खुली छूट
आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुये पीएम मोदी ने कहा कि देश मे अब बम विस्फोट होने बंद हो गए हैं, आतंकवाद को खत्म करने के लिए सीमा पर सैनिकों को खुली छूट दे दी गई है। पाकिस्तान पर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने शौर्य को दिखाते हुये साथियों के शहादत का बदला ले लिया है।

नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू जब प्रधानमंत्री थे, तब वे एक बार कुंभ के मेले में आए थे। केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। तब उत्तर प्रदेश में भगदड़ मच गई थी। हजारों लोग कुचल के मारे गए थे। लेकिन सरकार की लाज बचाने के लिए और पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, इसके लिए खबरें दबा दी गईं। कुछ अखबारों में कोने में खबर छिपा दी गई। इसमें पीड़ितों को भी कुछ नहीं दिया गया। ऐसा पाप देश के पहले प्रधानमंत्री के काल में हुआ। इस बार करोड़ों लोग आए, प्रधानमंत्री खुद भी आए लेकिन कोई भगदड़ नहीं हुई, कोई नहीं मरा। क्यूंकि भाजपा सरकार ने व्यवस्था सुदृढ़ किया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुये पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास मे पहली बार कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस को न तो चुनाव लड़ने की जगह मिल रही है और न ही चुनाव लड़ने के लिए लोग मिल रहे हैं।

BY- SHIV NANDAN SAHU