20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में प्याज(Onion) के दाम हुए धड़ाम, आलू (Patato) के दाम में फिर बढ़ोतरी

Highlights . मार्केट में 40 रुपये किलो तक बेची जा रही प्याज. प्याज के दाम में कमी के बाद आलू की कीमत में हुई बढ़ोतरी. बारिश की वजह से आलू के दाम में 5 रुपये प्रति किलो का हुआ इजाफा

less than 1 minute read
Google source verification
onion.jpg

नोएडा। प्याज(Onion) ने लोगों की आंखों से आंसू निकालने के बाद राहत बढ़ी खबर है। प्याज के दाम में अब 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कुछ राहत दिखाई दी। फिलहाल प्याज की बढ़ती कीमतों से आमलोगों को राहत मिल गई है। शुक्रवार को खुदरा बाजार में प्याज 40 से 50 रुपये बेची जा रही हैं। वहीं, आलू के दाम में एक बार फिर से तेजी देखी गई है।

यह भी पढ़ें: ठंड के चलते दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, बच्चों की हुई "बल्ले—बल्ले"

पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 150 रुपये तक जा पहुंची थी। उस दौरान भारत सरकार ने अफगानिस्तान, तुर्की और श्रीलंका से प्याज का आयात किया। कारोबारी रविंद्र नागर ने बताया कि प्याज के दाम में लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी में प्याज 40 से 50 रुपये किलो तक बेची जा रही हैं। अभी प्याज के दाम में और भी कमी आने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि मार्केट में प्याज की बिक्री में कमी आई है। उन्होंने बताया कि बढ़ी कीमतों की वजह से प्याज से लोगों का मोहभंग हुआ है। उन्होंने बताया कि आलू के दाम में शुक्रवार को इजाफा हुआ है। सब्जी मंडी में आलू के दाम में 5 रुपये का इजाफा किया गया है। अभी तक मार्केट में आलू 20 रुपये किलो तक बेचा जा रहा था। खुदरा भाव में शुक्रवार को 25 रुपये किलो तक आलू बेचा जा रहा है। बारिश की वजह से आलू की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान और काजोल स्टारर फिल्म 'तानाजी' आज से हुई टैक्स फ्री