
Raksha Bandhan
वाराणसी. रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है। यह श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं। इस बार राखी 15 अगस्त को मनाई जाएगी। इस बार राखी बांधने का मुहूर्त बहुत ही लंबा है। रक्षा बंधन 2019 में बहने अपने भाई को सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 1 मिनट तक राखी बांध सकती हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन अनुष्ठान का समय
सुबह 05:53 से शाम 5:58 अपराह्न मुहूर्त- दोपहर 1:43 से शाम 4:20 पूर्णिमा तिथि आरंभ – दोहपर 3:45 (14 अगस्त) पूर्णिमा तिथि समाप्त- शाम 5:58 (15 अगस्त) भद्रा समाप्त: सूर्योदय से पहले
ऐसे तैयार करें रक्षाबंधन की थाली
रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को इस तरह राखी बांधें। सबसे पहले राखी की थाली सजाएं। इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र यानी कि राखी बांधें। राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें। फिर भाई को मिठाई खिलाएं। अगर भाई आपसे बड़ा है तो चरण स्पर्श कर उसका आशीर्वाद लें।
नहीं रहेगा भद्रा का साया
ज्योतिषाचार्य आचार्य लवकुश शास्त्री के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन भद्रा मुक्त रहेगी। भद्रा के समय कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती। लेकिन, इस बार बहनें सूर्य अस्त होने तक किसी भी समय राखी बांध सकती हैं।
Published on:
14 Aug 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
