सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और यूपी सरकार पर वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने कई तीखे हमले किए। साध्वी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में जंगल राज पैर पसार चुका है। यूपी में सरे आम महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं हो रही है। उन्होंने बदायूं और मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में सरेआम रेप के आरोपी घूम रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है।