26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में भाजपा के सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ होंगे – साध्वी प्राची

विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची की मानें तो भाजपा की तरफ से यूपी में सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ होंगे। केंद्र में मोदी तो यूपी में योगी के फार्मूले पर पार्टी विचार कर रही है।

2 min read
Google source verification

image

Sharad Mishra

Jan 31, 2016

नोएडा (हिमांशु शर्मा)
। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची की मानें तो भाजपा की तरफ से यूपी में सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ होंगे। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सभी दल चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं। इसी क्रम में पत्रिका डॉट काम ने साध्वी प्राची से बातचीत की।


केंद्र में मोदी-यूपी में योगी का फार्मूला

साध्वी प्राची ने कहा कि केंद्र में मोदी और यूपी में योगी की बात को प्रबल समर्थन मिल रहा है। लिहाजा योगी अदित्यनाथ नाथ जनता की आवाज हैं। यूपी की जनता उन्हें पसंद करती है। सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार वहीं हैं। लेकिन केंद्र में बहुत से बुद्धिमान लोग हैं। वे इस पर आखिरी फैसला करेंगे।


सूबे की जनता सपा सरकार से त्रस्त

साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश में जंगलराज तेजी से पैर पसार रहा है। मुझे लगता है कि सपा सरकार को इस बार प्रदेश की जनता नकार देगी।


मोदी इतिहास पुरुष


साध्वी ने कहा कि मोदी जी इतिहास पुरुष हैं। देश में जो कचड़ा कांग्रेस ने किया है, उसको साफ करने में वक्त लगेगा। वह निसंदेह देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे।


चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं


चुनाव लड़ने पर साध्वी ने कोई उत्साहित उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देखिए अभी चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं है। मैं सिर्फ समाज सेवा करना चाहती हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी विचार करेगी तो वह इसके लिए आगे आ सकती हैं।


बसपा की राजनीति सिर्फ दलित वोट बैंक

उन्होंने कहा कि बसपा सिर्फ दलित वोट बैंक के नाम पर राजनीति करती है। आज तक उसने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया। जब बाल्मीकि समाज के लोगों का जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा था, तब मायावती कहां थीं। उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया


सपा सुप्रीमो पर बरसीं प्राची


सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और यूपी सरकार पर वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने कई तीखे हमले किए। साध्वी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में जंगल राज पैर पसार चुका है। यूपी में सरे आम महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं हो रही है। उन्होंने बदायूं और मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में सरेआम रेप के आरोपी घूम रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है।


बिसाहड़ा में मुझे फंसाने की कोशिश


जब हमारे संवाददाता ने उनसे विसाहड़ा मामले पर पूछा तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। मामले का पूरा सच सामने आएगा।

ये भी पढ़ें

image


मालदा के कसूरवार का पता लगाया जाए

संबंधित खबरें


साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी हमला करते हुए सवाल पूछा कि मालदा घटना का जिम्मेदार कौन है? इसका पता लगाना चाहिए।


मुलायम तो आजम के पूरी तरह दबाव में


राम मंदिर मामले पर मुलायम के पछतावे के बारे में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को 25 साल बाद कार सेवकों की मौत का दुख हो रहा है। इससे ये स्पष्ट है कि.मुलायम सिंह और राज्य की सरकार पूरी तरह से आजम खान के दबाव में काम कर रही है।


यहां देखें और सुने लाइव-क्या कहा साध्वी प्राची ने



ये भी पढ़ें

image