
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट
सुलतानपुर. सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से खेत-खलिहान सब लबालब हो गये। अभी भी आसमान में बादलों का डेरा है। रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। अगले 48 घंटे जनपद के लोगों पर भारी पड़ने वाले हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की संभावना (India Meteorological Department) जताई है। मौसम विभाग (India Meteorological Department ) के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि लोग अनायास घर से बाहर न निकलें, विशेषकर खेतों और बागों की तरफ जानें से बचें। इससे दैवीय आपदा से बचा जा सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके बाद सुलतानपुर जिला प्रशासन ने लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मौसम खराब होने की दशा में अगर खेतों में काम कर रहे हों तो घर चले जायें। बारिश से बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे खड़ा न हों। इससे दैवीय आपदा से बचा जा सकता है।
धान की रोपाई शुरू
खेती के लिहाज से मानसून बेहद शानदार चल रहा है। सोमवार की बारिश के बाद खेतों में पर्याप्त पानी हो जाने से धान की रोपाई शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का कराण बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती जोन का लगातार शक्तिशाली होना बताया जा रहा है।
Updated on:
07 Jul 2020 06:01 pm
Published on:
07 Jul 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
